Shabd jo kabhi sunai na diye

आँखों की नमी को ख़ुशी के आंसू बताना , कहना सब कुछ ठीक है फिर थोडा मुस्कुराना , भले दिल में हो दर्द पर हमदर्द बन जाना , देखा, कितना आसान है किसी भी गम को छुपाना ||

Tuesday, February 22, 2011

Rang

रंगीन 
दिखाई देता है,
जीवन,
जब चढ़ता है
इस पर ,
सफलता का
रंग !
परन्तु
इसके विपरीत 
जब,
चढ़ता है
इस पर,
असफलता का 
रंग !
तब
रंगीन होते हुए भी
जीवन,  
होता है;
?? रंग - हीन ??
....................