Shabd jo kabhi sunai na diye

आँखों की नमी को ख़ुशी के आंसू बताना , कहना सब कुछ ठीक है फिर थोडा मुस्कुराना , भले दिल में हो दर्द पर हमदर्द बन जाना , देखा, कितना आसान है किसी भी गम को छुपाना ||

Saturday, March 5, 2011

Avirodh

लोग कहते हैं कि
 सूर्य के प्रकाश में 
गवां बैठता है ,
अपना अस्तित्व,
एक दीपक ...
पर नहीं ...

एक गुणवान व्यक्ति
भुला देता है
अपने आपको ,
अन्य गुणी व्यक्ति को देखकर 
 अविरोध ......
क्योंकि  वे सज्जन हैं,
और नहीं है उनमे परस्पर
विरोध ......
अतः 
दीपक
अस्तित्व नहीं खोता है
वरन
अधिक गुणी को देख
गदगद
हो जाता है
और
उसी के प्यार में 
सदा के लिए 
खो जाता है
 
 

   

No comments: