Shabd jo kabhi sunai na diye

आँखों की नमी को ख़ुशी के आंसू बताना , कहना सब कुछ ठीक है फिर थोडा मुस्कुराना , भले दिल में हो दर्द पर हमदर्द बन जाना , देखा, कितना आसान है किसी भी गम को छुपाना ||

Wednesday, February 16, 2011

Antar

होते है तरीके
जीने के ,
इस दुनिया में 
कई ,
इसलिए तो है
अंतर,
आपमें और हममे ,
क्योंकि
आप
अपनी पसंद का
हर कार्य करते है,
और 
हम,
करते है हर कार्य 
अपनी पसंद बनाकर|
आप
करते है
अपने शौक के कार्य,
और 
हम ,
जो भी है करते,
करते है
शौक से....
.............

No comments: